-
Sunny Deol Dimple Kapadia Rajesh Khanna: सनी देओल के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दो शादियां की थीं। हेमा मालिनी (Hema Malini) सनी की सौतेली मां (Sunny Deol Stepmother) हैं। सनी देओल का भी कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका है। इस तरह की बातें भी होती थीं कि सनी देओल शादीशुदा होने के बाद भी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे। तब डिंपल राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से बिना तलाक लिये अलग रह रही थीं। यहां तक कहा गया कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सास डिंपल कपाड़िया (Akshay Kumar MIL) की बेटियां सनी देओल को छोटे पापा कहा करती थीं।
-
डिंपल कपाड़िया जब 16 साल की थीं तब उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी रचा ली थी। राजेश खन्ना से डिंपल की दो बेटियां हैं- ट्विंकल खन्ना औऱ रिंकी खन्ना। बेटियों के जन्म के कुछ साल बाद डिंपल राजेश खन्ना से अलग हो गईं।
-
उन दिनों डिंपल कपाड़िया और सनी देओल के अफेयर की बातें खूब चर्चा में थीं। तब के मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल अपना काफी वक्त डिंपल और उनकी बेटियों के साथ उनके घर पर ही बिताते थे।
-
साल 2017 में पिंकविला में छपे आर्टिकल 'फ्राइडे फ्लैशबैक' के मुताबिक, जब सनी और डिंपल एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना सनी को 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थीं।
-
कहा जाता है कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के रिश्ते में कड़वाहट तब आई जब सनी का नाम रवीना टंडन के साथ जुड़ने लगा।
-
कहा ये भी जाता है कि सनी देओल की पत्नी पूजा देओल ने भी उन्हें धमकी दे डाली थी कि अगर वह डिंपल से अपना रिश्ता खत्म नहीं करते तो वह उन्हें छोड़कर चले जाएं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें डिंपल कपाड़िया चाहती थीं कि सनी देओल अपनी पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी कर लें। हालांकि सनी देओल किसी भी हाल में अपनी शादीशुदा जिंदगी से बाहर नहीं निकलना चाहते थेे। इसी कारण से डिंपल कपाड़िया ने भी कभी राजेश खन्ना को तलाक नहीं दिया।
-
Photos: Social Media
